मुंबई, 7 नवंबर . सुपरस्टार कमल हासन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर स्टार ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज डेट की घोषणा की. यह फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी.
आगामी फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया.
लाल रंग के पोस्टर में कमल लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सिलम्बरासन को भी देखा जा सकता है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हर भूमिका एक विकास है, हर फिल्म एक यात्रा है. मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ 5 जून, 2025 को रिलीज होगी.”
“ठग लाइफ” कमल हासन की 234वीं फिल्म है. इसमें वह रंगराया शक्तिवेल नायकर की दमदार भूमिका निभा रहे हैं. शानदार फाइट सीक्वेंस के साथ उनका किरदार इसमें बेहद ही सख्त दिखाया गया है, जो फिल्म में अंडरवर्ल्ड की एक झलक देता है. इसमें कमल के साथ सिलम्बरासन टीआर और अभिनेत्री त्रिशा भी हैं.
मणिरत्नम और कमल हासन इससे पहले “नायकन” और “पोन्नियिन सेलवन” डुओलॉजी में साथ काम कर चुके हैं.
कमल हासन, मणिरत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा निर्मित “ठग लाइफ” में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी और नासिर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 5 जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कमल की बात करें तो उन्होंने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले कमल हासन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार,और एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें 1984 में कलैमामणि पुरस्कार, 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (शेवेलियर) से सम्मानित किया गया.
अभिनेता को पिछली बार एस. शंकर द्वारा निर्देशित “इंडियन 2” में देखा गया था. यह 1996 की फिल्म “इंडियन” का सीक्वल है. उन्होंने सेनापति के रूप में अपनी भूमिका को इसमें फिर से निभाया है.
–
एमकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
वेस्टइंडीज से इंग्लैंड की वनडे सीरीज में हार के बाद ट्रेस्कोथिक ने कहा,'हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय'
किस तरह बर्मा में बीते थे बहादुर शाह ज़फ़र के आख़िरी दिन
7 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस राज्य की बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, यहाँ देखें पूरी जानकारी
फ्लिपकार्ट और अमेजन के सेलर्स पर ED की छापेमारी, जानें क्या है मामला