Top News
Next Story
NewsPoint

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के स्वागत में लखनऊ में बना भव्य सेल्फी प्वाइंट

Send Push

लखनऊ, 16 नवंबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी के 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा भव्य ‘महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट’ का निर्माण किया गया है.

यह सेल्फी प्वाइंट यहां आने वाले लोगों के बीच उत्सुकता और उत्साह का केंद्र बिंदु बना हुआ है. सेल्फी प्वाइंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट आउट के साथ ही महाकुंभ का विशाल लोगो और महाकुंभ के दौरान होने वाले विशेष स्नान पर्वों की तारीखों का भी उल्लेख किया गया है.

महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट का निर्माण श्रद्धालुओं और आगंतुकों को आगामी महाकुंभ 2025 के महत्व से परिचित कराने और इस आयोजन के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है.

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में दुनियाभर के सनातनधर्मी, साधु-संत और अखाड़े गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं.

एफजेड/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now