समस्तीपुर, 7 नवंबर . आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को छठ घाट पर अर्घ्य देंगी. इसके अगले दिन शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय इस पर्व का समापन होगा.
बिहार में आस्था के महापर्व छठ पूजा को मनाने के लिए छठ घाट तैयार हैं. छठ घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए निगम के कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. समस्तीपुर में भी निगम की तरफ से जगह-जगह साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. समस्तीपुर नगर निगम ने शहर की गंडक नदी के छठ घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था की है. छठ घाटों पर इस बार साफ सफाई के साथ ही जगह-जगह लाइट्स लगाए गए हैं. जिससे किसी को भी परेशानी न हो. महिलाओं के लिए चेंजिग रूम बनाए गए हैं. निगम की व्यवस्था से लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
प्रसाद घाट पर आज छठ व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. वहीं, छठ घाट पर निगम द्वारा तैयारियों का जायजा लेने आए स्थानीय निवासी भोला महतो ने कहा है कि इस बार नगर निगम ने साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की है. वहीं, जिन घाटों पर मरम्मत की जरूरत थी. वहां मरम्मत का काम भी कराया गया है. छठ घाटों पर लाइट्स भी लगाए गए हैं. महिलाओं के लिए चेंजिग रूम भी बनाए गए हैं. साथ ही पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है. छठ घाट को सुंदर बनाने के लिए निगम के कर्मचारी कई दिनों से लगे हुए थे.
स्थानीय राजू राम ने बताया कि छठ घाटों पर अच्छी व्यवस्था की गई है. घाट को सुंदर बनाया गया है. निगम द्वारा घाट पर लगातार साफ-सफाई का काम किया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना सहित कई जगहों पर छठ घाटों का निरीक्षण किया था. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि छठ घाटों पर व्रती महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था की जाए. जिससे उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हो.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
यमुनानगर: कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द मिले वर्दी, जूते व सुरक्षा उपकरण: सुमित ऋषि
यमुनानगर: रेलवे लाइन पर मिला शव, शिनाख्त नहीं
कैथल: गाैचरान की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा, पंचायत ने एसपी काे दी शिकायत
प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में दिखा अपनत्व का भाव, मुख्यमंत्री धामी बोले- उत्तराखंडी प्रवासियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई अलग पहचान
'इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार नहीं', लाइव मैच के दौरान अल्जारी जोसेफ के मैदान छोड़ने पर मुख्य कोच ने लगाई फटकार