न्यूयॉर्क, 1 नवंबर . अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस वजह से देश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी बीच रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सीबीएस टीवी नेटवर्क पर मुकदमा दायर कर 10 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की है. उनका आरोप है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साक्षात्कार का “भ्रामक” संपादन चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया.
ट्रंप की ओर से टेक्सास की एक अदालत में मुकदमा दायर किया गया. आरोप लगाया गया है कि सीबीएस ने “2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी को जिताने के लिए चैनल पर दिखाए गए समाचार में बदलाव किए. इसके परिणाम में डोनाल्ड ट्रंप जीतते दिख रहे थे.”
ट्रंप की लीगल टीम के मुताबिक, “कमला हैरिस की कमजोरी को छिपाने के लिए, सीबीएस ने अपने ’60 मिनट’ के नेशनल प्लेटफॉर्म का उपयोग रिपोर्टिंग में निर्णय लेने से लेकर समाचारों के साथ धोखाधड़ी, भ्रामक हेरफेर तक की सीमा पार करने के लिए किया.”
एक बयान में सीबीएस ने हैरिस के साक्षात्कार से छेड़छाड़ करने के आरोप को साफतौर पर नकारा. टीवी चैनल की ओर से इस मामले में पूरी ताकत से लड़ने की बात कही गई है.
बता दें कि यह विवाद हैरिस द्वारा संवाददाता बिल व्हिटेकर के साथ एक साक्षात्कार के दौरान इजरायल और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर है.
‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम के प्रसारण में कमला हैरिस ने कहा था, “हमारे किए गए काम की वजह से इजरायल ने इलाके में कई आंदोलन किए. यह कई चीजों से प्रेरित थे. इसमें इस क्षेत्र में क्या होना चाहिए, इसके लिए हमारी वकालत भी शामिल है.”
इसके बाद अगले दिन जब 60 मिनट के इस कार्यक्रम में यह साक्षात्कार प्रसारित किया गया. जो आलोचकों के मुताबिक इसमें कोई तथ्य नहीं था. इसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया कि, “हम वह सब करने से नहीं रुकेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए आवश्यक है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस युद्ध को समाप्त करने की आवश्यकता पर हमारा क्या रुख है.”
ट्रंप और उनके सहयोगियों का आरोप है कि टीवी चैनल ने मूल साक्षात्कार के उस हिस्से के लिए एक नया साक्षात्कार खंड बना दिया और उसे इसमें शामिल कर दिया.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अब सिर्फ ₹14000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं 100 Km रेंज और म्यूजिक कंट्रोल के साथ TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर!
Indore Metro: इंदौर के लोग इस महीने से कर पाएंगे मेट्रो का सफर, सबसे पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर में चलेगी ट्रेन
मैं दिल से माफी मांगता हूं... राजपाल यादव ने डिलीट किया दिवाली वाला वीडियो, हाथ जोड़कर कहा- क्षमाप्रार्थी हूं
200 Km की रेंज, 8 साल की बैटरी वारंटी और महज 20 मिनट में फुल चार्ज – Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ ₹6703 की EMI पर
ऐश्वर्या राय को दिनभर फोन करती थी सलमान की फैमिली, उस 'रात के हंगामे' पर अचानक बदले थे बोल, करने लगी थीं तारीफ