Top News
Next Story
NewsPoint

बिरसा मुंडा ने झारखंड की जिस माटी के लिए बलिदान दिया, वह घुसपैठियों के कारण संकट में है : शिवराज सिंह चौहान

Send Push

देवघर, 15 नवंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने झारखंड की जिस माटी को बचाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, वो माटी आज फिर संकट में है. आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. उनकी बहन-बेटियों की अस्मिता और सम्मान के साथ खेला जा रहा है. झारखंड में हो रहा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने-गिराने का चुनाव नहीं. इस चुनाव में झारखंड की माटी-बेटी और रोटी की सुरक्षा दांव पर लगी है.

झारखंड की आध्यात्मिक नगरी बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन धरा पर स्थित देवघर में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने एक बयान दिया कि अगर झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर देंगे. इससे साफ होता है कि झारखंड में घुसपैठिए हैं, घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं. एक तरफ ये लोग कहते हैं कि घुसपैठ को जबर्दस्ती मुद्दा बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मीर के बयान का किसी ने खंडन नहीं किया.

चौहान ने राज्य की सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घुसपैठियों को बसाते हैं, उनके आधार कार्ड बनवाते हैं. झारखंड सरकार की खुफिया शाखा ने इस बाबत एक रिपोर्ट भी दी है. इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि वे ही घुसपैठियों को बसाते हैं. मैं झामुमो और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, क्या घुसपैठियों को बसाना उनको सुविधाएं देना देशद्रोह नहीं है?

उन्होंने कहा कि क्या आदिवासियों की जमीन छीनने वाले घुसपैठियों के साथ झामुमो और कांग्रेस का गठबंधन है? क्या कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने वोट के बदले अवैध घुसपैठियों से कोई सौदेबाजी की है? मैं इसका जवाब चाहता हूं.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उनके प्रयासों से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था, आज आदिवासियों की माटी-बेटी और रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. संथाल के दर्जनों गांव आज जमाई टोले के नाम से जाने जाते हैं. ये कैसे बने, इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है? झामुमो और कांग्रेस घुसपैठियों को हिम्मत भी दे रहे हैं और उनका संरक्षण भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा का साफ मानना है कि भारत की धरती पर, झारखंड की धरती पर, विदेशी घुसपैठिए नहीं रहने देंगे और उन्हें चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे. कानून बनाकर आदिवासियों की जमीन वापस कराएंगे. कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सोच भारत विरोधी है. इसलिए कांग्रेस और झामुमो जैसे दलों से सचेत रहना है. अभी नहीं तो कभी नहीं. एनडीए गठबंधन सरकार में आएगा तो चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर करेंगे.

एसएनसी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now