नई दिल्ली, 16 नवंबर . महाराष्ट्र के अमरावती में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक किए जाने पर कांग्रेस नेताओं की ओर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
प्रमोद तिवारी ने शनिवार को कहा, “मेरा मानना है कि चुनाव में सबको बराबर मौका मिलना चाहिए और यही इलेक्शन कमीशन दावा भी करता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है.”
उन्होंने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी को सभाओं में जाने की इजाजत नहीं दी जाती और हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं, उनका प्लेन लैंड करने की भी इजाजत नहीं है. यह सब भाजपा की सोची-समझी राजनीति है. हम इसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग से कर रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग भी सोया हुआ है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन भगवान सब देख रहा है. कल उन्होंने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोका तो प्रधानमंत्री मोदी का भी तीन घंटे तक प्लेन उड़ नहीं पाया है. यही ऊपर वाले का न्याय है.”
ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती के दौरे पर थे. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली.
इससे पहले शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने गए राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा जिले में फंसा रहा. राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को एटीएस ने उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी, जिससे वह करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा बैग चेक किया गया था जिसकी विपक्षी पार्टियों ने निंदा की थी.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मजेदार जोक्स: मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में
नयनतारा और धनुष के बीच तनाव, 'रांझणा' स्टार पर भड़की लेडी सुपरस्टार
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बनता जा रहा है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस : अनुप्रिया पटेल
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं देना भाजपा की सोची-समझी राजनीति : प्रमोद तिवारी
आप ने पंजाब को पूरी तरह बनाया 'पंगु', दिल्ली सरकार सभी मोर्चे पर फेल : रवनीत सिंह बिट्टू