यरूशलम, 12 नवंबर . इजरायल ने मंगलवार को थाईलैंड में रहने वाले या वहां की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों से सतर्कता बढ़ाने और ‘हालिया सूचना’ के बाद अपडेट पर ध्यान देने की अपील की. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने थाईलैंड में इजरायलियों और यहूदियों को नुकसान पहुंचाने की बढ़ती आशंका के मद्देनजर यह अपील की.
खुफिया और स्पेशल टास्क फोर्स मोसाद और नेशनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर के एक बयान में कहा गया, “पिछले कई महीनों से थाई क्षेत्र में कई घटनाएं घट रही हैं, जिन्हें इजरायली सुरक्षा बल, थाईलैंड के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नाकाम करने का प्रयास कर रहे हैं.”
यह बयान इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया.
हालांकि थाईलैंड के लिए यात्रा चेतावनी के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया, लेकिन इजरायली एजेंसियों ने थाईलैंड के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए. इनमें कई इजरायली प्रतिभागियों वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचना शामिल है.
ये दिशा-निर्देश थाईलैंड के किसी विशिष्ट क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किए बिना पूरे देश के लिए हैं. इसने इजरायली नागरिकों को सोशल नेटवर्क पर लोकेशन डिटेल और ट्रेवल प्लान को अपडेट करने से बचने की सलाह भी दी.
बयान में कहा गया, “इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि 7 अक्टूबर की घटनाओं और आयरन स्वॉर्ड्स युद्ध के बाद से, दुनिया भर में इजरायल और यहूदी ठिकानों पर हमला करने के ईरान और उसके सहयोगियों के प्रयासों का विस्तार हुआ है. मोसाद और इजरायली सुरक्षा बल इजरायलियों और यहूदियों की सुरक्षा के लिए दुनिया भर में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं.”
इससे पहले सोमवार को, इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने जनता को दिए संदेश में विदेश में रहने वाले अपने नागरिकों को ‘फिलिस्तीनी/आतंकवादी समर्थकों के इरादों’ के प्रति सचेत रहने के लिए कहा, जो प्रदर्शनों और विरोध प्रदर्शनों के बहाने इजरायलियों के खिलाफ हिंसक हमले कर सकते हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
क्या सीने में जमा कफ से होती है सांस लेने में दिक्कत? ये देसी काढ़ा दिलाएगा राहत
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
Guru Nanak Jayanti School Holiday 2024: आज गुरुनानक जयंती! क्या बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल