चंडीगढ़, 16 नवंबर . हरियाणा की रेवाड़ी सीट से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लक्ष्मण यादव ने कांग्रेस के हुसैन दलवई को मानिसक रोगी बताया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकी संगठन बताने पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक आतंकवादी संगठन है और वो इसके सबूत दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वो अपना बयान वापस नहीं लेंगे.
इसी पर भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने नाराजगी जाहिर की. से बातचीत में दलवई को मानसिक रोग से ग्रसित बताया. बोले, उनसे इससे ज्यादा कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. सभी को पता है आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है और वो सनातन को मानता है. सनातन का एक व्यापक नारा और व्यापक सोच ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की है, जिसका मतलब पूरी वसुंधरा हमारा परिवार है. इसी की एक सोच है जियो और जीने दो. ऐसे में वो आतंकवादी होने का लांछन लगा सकते हैं, जो दर्शाता है कि वो मानसिक रोगी हैं लेकिन आरएसएस का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है.
चंडीगढ़ में हरियाणा के नए विधानसभा भवन बनने को लेकर उन्होंने पंजाब के ‘आप’ नेताओं के बयान आ रहे हैं कि हरियाणा को जमीन नहीं दी जानी चाहिए. इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि पंजाब शुरू से ही हरियाणा के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. जब भी हरियाणा और पंजाब का बंटवारा हुआ तो यह 60 और 40 के अनुपात पर हुआ था, लेकिन आज विधानसभा में हमारे पास 30 प्रतिशत भी नहीं है, 70 प्रतिशत पंजाब के पास है.
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में परिसीमन होगा, जिसमे सीटें बढ़ेंगी. विधानसभा भवन में बैठने की जगह नहीं है, स्टाफ पूरा आराम से बैठ नहीं सकता. वहीं हरियाणा सरकार पैसे देकर जमीन ले रही है तो इसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. पंजाब बड़ा भाई जरूर है, लेकिन उसको अपनी मानसिकता सही रखनी चाहिए. आज नई विधान सभा की जरूरत है और सरकार सही दिशा में कदम उठा रही है.
–
एससीएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर Yashasvi Jaiswal ने रंग जमाया, सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान टीम को डराया
ओडिशा के 24 गांवों को मिला सुनामी टैग, इन गांवों में क्या बदलेगा?
कभी सिगरेट न पीने वालों को क्यों होता है लंग कैंसर? वे बातें, जो आपको जाननी चाहिए
आरसीबी के बोबट ने कहा, 'ऑक्शन को लेकर हमारे प्लान ए, बी, सी और डी तैयार'
राष्ट्र निर्माण में आरएसएस का बहुत बड़ा योगदान : लक्ष्मण यादव