Top News
Next Story
NewsPoint

अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए, 'आप' ने तोड़ा कांग्रेस का रिकॉर्ड: अनुराग ठाकुर

Send Push

हमीरपुर, 18 नवंबर . पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर के बाईपास में 71वीं अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और सहकारी सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर पठनीय समेत अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. उनका कहना है कि आप ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, जो पूरे नहीं कर पाए. आप पार्टी जनता की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ जैसे ‘अली बाबा चालीसा चोर’ थे; वैसे आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल और 40 साथी ऐसे और होंगे जिन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार और केवल भ्रष्टाचार ही किया है.

पंजाब से लेकर दिल्ली तक इनकी सरकारों में अनेकों मंत्रियों के इस्तीफे जहां भ्रष्टाचार के कारण हुए, वहीं पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी अपना पद खोना पड़ा. वो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए और कई महीने जेल में रहकर आए. आम आदमी पार्टी से भ्रष्ट पार्टी शायद देश में कोई और ना हो, जिसने कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ा. आम आदमी पार्टी का आम आदमी से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. केवल उनका वोट लेना और फिर उनको लूटना, यही आम आदमी पार्टी की सोच बनकर रह गई.

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत यह हो चुकी है कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही राहुल गांधी की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपनी ही सरकार के फैसलों पर मल्लिकार्जुन प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं. हिमाचल, हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के झूठे वादों का पर्दाफाश किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लगा चुका है. 96 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हिमाचल पर चढ़ चुका है.

हिमाचल में सीपीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिन सीपीएम को हटाया गया है, उन सभी छह लोगों को अपने पदों से त्यागपत्र देकर फिर से चुनाव लड़ना चाहिए. जो रुपये उन पर खर्च किए गए हैं, वह पूरे रुपये वापस राज्य के खजाने में किया जाए.

हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा. जब भी नगर निगम स्थापित हो तो विकास के कार्यों पर बल दिया जाना चाहिए. सभी को मिलकर हमीरपुर के चौमुखी विकास पर काम करना चाहिए.

एफजेड/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now