Top News
Next Story
NewsPoint

मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी हो गई है : ब्रजेश पाठक

Send Push

मुरादाबाद, 15 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी हो गई है. सभी पार्टियां इन्हें इस्तेमाल करने के बाद निकालकर फेंक देती हैं. हालांकि इसके बिना बिरयानी नहीं बन सकती.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी से आप अलग हो जाओ तो यह टके की तीन पार्टी हो जाएगी.”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को राज्य और देश में कोई पूछने वाला नहीं है. मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी है. सभी पार्टियां इन्हें इस्तेमाल करके निकालकर फेंक देती हैं. बिरयानी आपके बिना नहीं बन सकती है.

उन्होंने मुसलमानों से कहा कि आप एक बार भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचो, देश-प्रदेश के बारे में सोचो. मुसलमान ने मुल्क की आजादी में अहम भूमिका निभाई है.

ब्रजेश पाठक ने कहा, “आप भारतीय जनता पार्टी के साथ एक कदम आगे चलो, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं. समाजवादी पार्टी ने आपके वोट से सरकार बनाई. लेकिन, आपको कुछ नहीं दिया. हमारी सरकार में बिना भेदभाव काम हुआ. आपने लगातार सरकारें बनाई हैं. कभी सोचिए, अपनी आत्मा से सोचिए. आपको इन्होंने कभी आगे बढ़ाने का काम किया है? कभी आपको मुख्यमंत्री का पद ऑफर किया है? कांग्रेस ने आपको कभी कोई बड़ा पद दिया?”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए हिन्दू मुसलमान मिलकर काम करेंगे. मुल्क के दुश्मनों को खत्म करने का काम करेंगे.

विकेटी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now