सहारनपुर, 1 नवंबर . जनपद सहारनपुर में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन का शव मिलने से कोहराम मच गया है. कहा जा रहा है दोनों भाई बहन के शरीर की हड्डियां टूटी हुई हैं. आंशका जताई जा रही है कि दोनों की तांत्रिक क्रिया को लेकर हत्या हुई है.
वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हुई होगी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने टायरों के साक्ष्य लिए हैं. वहीं, भाई-बहन के शव को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों की पहचान देव (11) और माही (9) के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई बहन दीपावली के पर्व पर गांव के बाहर स्थित एक मंदिर में दीया जलाने के लिए गए थे. जब काफी समय बीतने के बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी.
वहीं, दोनों बच्चों का शव करीब रात 12 बजे सड़क किनारे मिला. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, बच्चों की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
ग्रामीणों ने शक जताया है कि दोनों बच्चों की हत्या तांत्रिक विधि से की गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.
पुलिस के अनुसार, देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार हुए होंगे. चूंकि, बच्चों के शरीर की हड्डी टूटी हुई है. ऐसे में बच्चों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अगर कहीं भी प्रदूषण दिखे, तो ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें: गोपाल राय
जडेजा ने झटके तीन विकेट, न्यूजीलैंड चाय तक 192/6
डिजिटल अरेस्ट से देश में रोजाना 6 करोड़ की धोखाधड़ी हो रही
3rd Test: रविंद्र जडेजा- वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने न्यूजीलैंड को किया 235 रन पर ऑलआउट
जया किशोरी-अभिनव अरोड़ा अचानक सोशल मीडिया पर क्यों हो गए ट्रोल?