Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपी को लगी गोली

Send Push

मुजफ्फरपुर, 5 नवंबर . बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूट और डकैती के मामलों का आरोपी सुनील महतो घायल हो गया. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का दावा है कि सुनील महतो को दिल्ली से गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया गया था. इस दौरान वह पुलि‍स को चकमा देकर फरार हो गया था.

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को कांटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली से आरोपी सुनील महतो को गिरफ्तार किया.

पुलिस उसे लेकर सोमवार को यहां आई थी और उससे तुर्की थाने में पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान उसने आठ लाख रुपये लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली. इसी बीच, मंगलवार सुबह शौच जाने के क्रम में आरोपी सुनील महतो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि कांटी में एक रेलवे गुमटी के नजदीक संदिग्ध दो अन्‍य लोगों के साथ देखा गया है. पुलिस जब वहां पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से सुनील महतो घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उसके पैर में गोली लगी है. उसके साथ के शेष दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एमएनपी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now