मुजफ्फरपुर, 5 नवंबर . बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूट और डकैती के मामलों का आरोपी सुनील महतो घायल हो गया. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का दावा है कि सुनील महतो को दिल्ली से गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया गया था. इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को कांटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली से आरोपी सुनील महतो को गिरफ्तार किया.
पुलिस उसे लेकर सोमवार को यहां आई थी और उससे तुर्की थाने में पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान उसने आठ लाख रुपये लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली. इसी बीच, मंगलवार सुबह शौच जाने के क्रम में आरोपी सुनील महतो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि कांटी में एक रेलवे गुमटी के नजदीक संदिग्ध दो अन्य लोगों के साथ देखा गया है. पुलिस जब वहां पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से सुनील महतो घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
उसके पैर में गोली लगी है. उसके साथ के शेष दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
–
एमएनपी/
The post first appeared on .
You may also like
ग्रीनपीस की रिपोर्ट से पता चलता है कि 77% से अधिक महिलाएं अंधेरा होने के बाद दिल्ली की बसों में यात्रा करने में असुरक्षित महसूस करती हैं
योगी सरकार ने आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख की घोषित
डाॅ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण
दुधवा टाइगर रिजर्व में अब सातों दिन पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ
जेड स्क्वायर मॉल की ऊपरी मंजिल से गिरा सुरक्षा गार्ड, मौत