Top News
Next Story
NewsPoint

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया में विष्णु चरण पर माथा टेका

Send Push

गया, 20 नवंबर . बिहार के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ‘महिला एशिया हॉकी फाइनल’ देखने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गया में भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेका. उन्होंने तुलसी अर्चना कर भारत के विजयी होने की प्रार्थना की. इसके बाद दोनों ने फल्गु नदी पर बने रबर डैम का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत से ज्यादा खेल भावना अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है कि जब भारत-2047 में अपनी आजादी के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा होगा, तब देश खेल जगत में दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल हो. इसके लिए ‘खेलो इंडिया प्रोजेक्ट’ के तहत जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग दी जा रही है.

जब पत्रकारों ने उनसे बिहार को खेल के लिए आवंटित बजट और परियोजनाओं की समय सीमा के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. सवाल सुनकर वह चुपचाप आगे बढ़ गए.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बोधगया के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर परियोजना का काम शुरू कर दिया है. टेंडर निकाल दिए गए हैं और डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है और इसे काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बुधवार को 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. राज्य के कुछ जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण करीब 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसमें गया भी शामिल है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा.

उन्होंने तंज किया कि अब कोई यह नहीं कहेगा कि क्वालिटी नहीं है. अब हमारे पास क्वालिटी के साथ क्वांटिटी भी है. महाराष्ट्र में भाजपा नेता विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप पर उन्होंने इसे विपक्ष का झूठा षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि तावड़े सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now