बीजिंग, 5 नवंबर . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने मंगलवार को शांगहाई में सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले (सीआईआईई) और होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया.
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले का आयोजन चीन के खुलेपन और सहयोग के विस्तार का महत्वपूर्ण कदम है और विश्व को दिया गया हमारा वादा है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थिति तेजी से परिवर्तित हो रही है. वैश्विकरण विरोधी विचार, एकतरफावाद और संरक्षणवाद बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में हमें खुलेपन पर कायम रहकर उसका विस्तार और उन्नति करना चाहिए और चिरस्थाई शांति, स्थिरता, विकास व समृद्धि को बढ़ाना चाहिए.
ली छ्यांग ने तीन सूत्रीय सुझाव पेश किए. पहला, वादे के पालन में खुलेपन पर अधिक समानताएं बनाई जाए. चीन व्यवस्था के खुलेपन का विस्तार करेगा. दूसरा, पारस्परिक लाभ व साझी जीत पर कायम रहकर खुलेपन के दायरे का विस्तार किया जाए. चीन सुपर बाजार के खुलेपन को और आगे बढ़ाने को तैयार है. तीसरा, साझा भविष्य निर्माण में खुलेपन का मिशन निभाया जाए. चीन विभिन्न पक्षों के साथ खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थापित करने को तैयार है.
मलेशिया, उजबेकिस्तान, कजाखस्तान, मंगोलिया और सर्बिया के प्रधानमंत्रियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया. 152 देशों, क्षेत्रों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं समेत राजनीतिक, व्यापार व अध्ययन जगतों के 1,500 लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
शारदा सिन्हा: 'बिहार कोकिला' का 72 साल की उम्र में निधन
राजद अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी ने शारदा सिन्हा के निधन पर जताया दुख
लोक गायिका शारदा सिन्हा : छठ महापर्व से जुड़े गीत ने दिलाई पहचान, जिनकी विदेश में भी गूंजती है आवाज
राजकीय सम्मान के साथ 06 नवम्बर को होगा सैनिक का अंतिम संस्कार
एआई के दुरुपयोग और सायबर क्राइम के खतरे से समाज को बचाने के लिए पुलिस को होगा होगा फ्यूचर रेडी : मुख्यमंत्री