Top News
Next Story
NewsPoint

'वोट जिहाद' पर जारी बवाल के बीच मौलाना सिराज खान की अपील, महाविकास अघाड़ी के पक्ष में करें वोटिंग

Send Push

मुंबई, 15 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच ‘वोट जिहाद’ को लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से जमकर बयानबाजी की जा रही है. महाराष्ट्र भाजपा के कुछ नेता तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि वोट जिहाद के लिए महाराष्ट्र में विदेश से फंडिंग तक की गई है.

इन सभी दावों के बीच एक दावा भाजपा के नेताओं की तरफ से यह भी किया गया कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने बीते दिनों महाविकास अघाड़ी को अपनी 17 मांगों वाला पत्र भेजा था. उलेमा बोर्ड ने अपने पत्र में कहा था कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार है. लेकिन, उसकी एक शर्त है कि जब महाविकास अघाड़ी सत्ता में आ जाए, तो उसकी मांगों को पूरा करे. इस पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्र लिखकर कहा कि उसे ये सभी मांगें मान्य हैं. उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष नायब अंसारी ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर 31 अक्टूबर को सार्वजनिक किया.

इन सभी विवादों को बीच महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले शुक्रवार (15 नवंबर) को जुम्मे की नमाज के बाद सूत्रों की मानें तो मस्जिदों से महाविकास अघाड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई. जबकि इसको लेकर जमीयत-ए-उलेमा मुंबई के अध्यक्ष मौलाना सिराज खान ने से बात करते हुए लोगों से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की है. मौलाना सिराज खान ने शुक्रवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद वह चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनें.

मौलाना सिराज खान ने महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान विशेष रूप से कोविड-19 संकट के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व क्षमता की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान महाराष्ट्र में हालात बहुत बेहतर थे. जबकि अन्य राज्यों में लोग मर रहे थे, लाशें गंगा में बहाई जा रही थी. लेकिन, महाराष्ट्र में लोगों को खाना, पानी और यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई. यही कारण है कि हम चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे फिर से मुख्यमंत्री बने.

मौलाना सिराज खान ने उद्धव ठाकरे की नेतृत्व शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं और समाज के हर वर्ग के लिए उनके दिल में सम्मान है. उन्होंने कहा कि उनका दिल बहुत अच्छा है, उन्होंने हर समाज के लिए बेहतरीन काम किया है. उनकी सरकार के दौरान महाराष्ट्र में कोई भी भेदभाव नहीं हुआ.

मुस्लिम समुदाय और अन्य धर्मों के लोगों से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने मत का उपयोग करना चाहिए और उन उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष और समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने वाले हों. हमने सभी समुदायों से अपील की है कि वे 20 तारीख को चुनाव में वोट करें और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन दें.

मौलाना सिराज खान ने इस संदर्भ में एक पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने खासतौर पर मुसलमानों से वोट देने की अपील की है. यह पत्र उर्दू में लिखा गया था. उन्होंने इस पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि महाराष्ट्र में जब महाविकास अघाड़ी की सरकार थी, तब पूरे राज्य में अमन-चैन और भाईचारे का माहौल था, जो अब सत्ता परिवर्तन के बाद बिगड़ गया है.

भाजपा द्वारा ‘वोट जिहाद’ के आरोपों पर मौलाना सिराज खान ने कहा कि भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिहाद का सही मतलब समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले जब अपनी बात करते हैं तो उन्हें समझना चाहिए कि जिहाद का मतलब सिर्फ आतंकवाद नहीं है. यह एक धार्मिक और समाज सेवा का तरीका है, जिसे वे समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का किसी संगठन को समर्थन करना ठीक है तो दूसरे समाज के लोगों का अपने अधिकार के लिए खड़ा होना गलत नहीं हो सकता.

सिराज खान ने चुनावी माहौल में मुसलमानों के लिए बढ़ती चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ माहौल बना दिया गया है, और खासकर महाराष्ट्र में स्थिति खराब हो गई है. हम चाहते हैं कि मुसलमान शांतिपूर्वक और बिना किसी डर के अपना वोट डालें, ताकि प्रदेश में एक ऐसी सरकार बने जो सभी के लिए समर्पित हो और समाज में शांति कायम रखे.

पीएसके/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now