मुंबई, 14 नवंबर . महाराष्ट्र की मलाड विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विनोद शेलार ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मलाड की समस्याओं और अपने विजन के बारे में बताया.
भाजपा उम्मीदवार विनोद शेलार ने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से प्रचार कर रहा हूं और हम लोगों से मिल रहे हैं. मैंने देखा है कि चुनाव-प्रचार के दौरान जनता का विश्वास हम लोगों में काफी बढ़ा है. यहां की जनता ने महसूस किया है कि जिस पार्टी को उन्होंने पिछले 25 साल में वोट किया है, उसने लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है. आने वाले दिनों में यहां कानून का राज कायम होगा और लोगों का विकास होगा.”
उन्होंने मलाड के मुद्दों पर बात करते हुए आगे कहा, “मालवणी में ड्रग्स सबसे बड़ा मुद्दा है, क्योंकि यह ड्रग्स का हब बन गया है. छोटे-छोटे बच्चे ड्रग लेते हुए नजर आते हैं, लेकिन हमें बच्चों का भविष्य बनाना है. यहां की हालत इतनी खराब है कि कोई भी मां अपनी बच्ची को लेकर शाम के समय बाहर नहीं निकलती है. यहां अपराध को शह स्थानीय विधायक असलम शेख ने दिया है.”
भाजपा उम्मीदवार ने मालवणी की जनता को आश्वस्त किया कि पार्टी की सरकार बनने के चार महीने के भीतर इसे ड्रग्स से मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं सभी ड्रग्स पेडलर और इसका व्यापार करने वाले को चेतावनी देता हूं कि वह अपना धंधा बंद कर दें या फिर मालवणी छोड़ दें, नहीं तो कार्रवाई होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “23 नवंबर के बाद यहां विकास की गंगा बहेगी. कांग्रेस 15 साल से मलाड के मालवणी में राज कर रही है, उसको यहां से निकालना है. पूरी मुंबई तो बदल गई, लेकिन मालवणी में कुछ नहीं हुआ है.”
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हमारा एक ही मकसद है, महाराष्ट्र को फिर से विकास के पथ पर ले जाए : प्रियंका चतुर्वेदी
सरकार को समस्या का हल करने में देर नहीं करनी चाहिए : फारूक अब्दुल्ला
कर्नाटक : भाजपा ने कोविड-19 घोटाले की जांच को मुद्दों से भटकाने की कोशिश बताया
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने जताया विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का भरोसा, दिया फॉर्म में वापसी के लिए गुरु मंत्र
मलाड का मालवणी बन गया है ड्रग्स का हब, भाजपा सरकार बनने के बाद करेंगे कार्रवाई : विनोद शेलार