दानापुर, 3 नवंबर . आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है. इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सांसद मीसा भारती ने रविवार को गंगा घाट पर छठ घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मीसा भारती ने निगम के कर्मचारियों को फटकार लगाई. साथ ही उन्हें निर्देश दिया कि जल्द से जल्द छठ घाट पर कार्य पूरा हो जाना चाहिए. छठ व्रतियों के लिए जल्द ही चेंजिंग रूम तैयार हो जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह निरीक्षण के लिए दोबारा भी आ सकती हैं.
मीसा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छठ पूजा हर घर में मनाया जाने वाला लोक आस्था का पर्व है, खासकर बिहार में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घाटों का निरीक्षण किया था और स्थानीय सांसद होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सुनिश्चित करूं कि सब कुछ ठीक-ठाक रहे.
हालांकि, मैंने पाया कि कुछ व्यवस्थाएं कम हैं. यह त्योहार आस्था और भक्ति से जुड़ा हुआ है. इसलिए मैं राजनीतिक आरोप नहीं लगाऊंगी. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि चाहे वे सत्ताधारी पार्टी के हों, प्रशासन के हों या कोई अधिकारी हों, वे उत्सव के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हालांकि, सराहनीय प्रयास हुए हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत भी है. मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए इन मुद्दों का तुरंत समाधान करें.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना गंगा घाट पर छठ घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है. छठ पूजा को लेकर जो काम है इसी क्रम में हम निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि समय पर छठ घाट से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाए. उन्होंने कहा था ये आस्था का महापर्व अच्छे से होगा.
–
डीकेएम/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: आखिर आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? इसका मतलब क्या है, आपको भी नहीं होगा पता
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान
राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस