तेहरान, 9 नवंबर, . ईरान ने उन मीडिया रिपोट्स को ‘पूरी तरह निराधार’ बताकर खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि तेहरान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन खबरों को इजरायल की साजिश बताया.
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आआरएनए के मुताबिक इस्माइल बाघई हमानेह ने शनिवार को कहा कि मौजूदा दौर में इस तरह के दावों को दोहराना ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मुद्दों को और अधिक जटिल बनाने की एक ‘घृणित साजिश’ है.
प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान के खिलाफ इस तरह के दावों को पहले भी खारिज कर चुका है और ऐसे दावों का झूठ भी उजागर हुआ है.
बाघई ने जोर देकर कहा कि तेहरान राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी कानूनी और वैध साधनों का इस्तेमाल करेगा.
कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के अगले राष्ट्रपति चुने जाने से पहले उनकी हत्या की साजिश के सिलसिले में एक अफगान नागरिक के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
न्याय विभाग ने शुक्रवार को 51 वर्षीय फरहाद शकेरी के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे ट्रंप की हत्या के लिए ‘योजना बनाने” का काम सौंपा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने कहा कि शकेरी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और माना जाता है कि वे ईरान में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मैनहट्टन कोर्ट में दायर एक आपराधिक शिकायत में, अभियोजकों ने आरोप लगाया कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में शकेरी को ट्रंप की निगरानी और हत्या की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था.
बता दें 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व प्रेसिडेंट और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया. वह जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
प्रदूषण पर सीएक्यूएम ने जताई चिंता, एजेंसियों को ग्रैप की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश
Aaj Ka Rashifal: 10 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
हेमंत सोरेन ने झारखंड को नक्सलवाद और बांग्लादेशी घुसपैठ का दिया तोहफा : जेपी नड्डा
अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
जाने कैसे इन आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल करके पीठ दर्द से पाये राहत