मुंबई, 12 नवंबर . बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में आरोपी फैजान को मुंबई पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है.
फैजान खान ने पहले कहा था कि वो 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाएगा. लेकिन, उसके मुताबिक इस बीच उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी.
इसके बाद उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और कहा कि वो इन धमकियों के मद्देनजर शारीरिक रूप से बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर पेश नहीं हो सकता. लिहाजा, उसे वीडियो के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए. लेकिन, मुंबई पुलिस उसके इस बयान से संतुष्ट नहीं हुई.
इसके बाद आज पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उससे इस मामले में विस्तृत पूछताछ करके आगे की जांच की जाएगी.
पुलिस ने बीते दिनों अपने बयान में बताया था कि शाहरुख खान को धमकी भरा फोन रायपुर से आया था और जिस नंबर पर यह फोन आया था, वो नंबर किसी और का नहीं, बल्कि फैजान का ही थी. पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है.
बता दें कि 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया. बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. धमकी देने वाले ने कहा कि अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो उसे (अभिनेता शाहरुख खान) जान से मार दूंगा.
यही नहीं, धमकी देने वाले से जब फोन पर उसका नाम पूछा गया था, तो उसने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि यह मायने नहीं रखता है कि मेरा नाम क्या है. खैर, अगर तुम मेरा नाम जानना चाहते हो, तो सिर्फ इतना जान लो कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं.
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया गया था. हालांकि, इसके बाद धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
चिंकारा शिकार मामले को लेकर लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की बात कई बार कही है. उसने एक साक्षात्कार के दौरान सलमान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था. उसने दो टूक कहा था कि मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को मारना है. जिसे मैं किसी भी कीमत पर करके रहूंगा.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारी तेजी के बाद बिटकॉइन $82000 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
मुकेश खन्ना को 'शक्तिमान' वाले रोल में देखकर लोगों ने पकड़ लिया माथा, कहा- अब वो यादें बुरे सपने में बदल रहीं
Mutual Fund: 10 लाख रुपये लगाए थे 22 साल पहले, आज यह बन गया 7.26 करोड़ रुपये, जानें किस फंड में
राजस्थान में ट्रेनों की रफ्तार पर नहीं पड़ेगा कोहरे का असर, रेलवे ने अपनाई यह तकनीक
स्क्विड गेम दुनिया भर में छा गया लेकिन बनाने वाले की कमाई क्यों नहीं हुई, आ रही है दूसरी सिरीज़