Top News
Next Story
NewsPoint

'द साबरमती रिपोर्ट' को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं रिद्धि डोगरा, बोलीं- 'यह सबसे बड़ा रिवॉर्ड'

Send Push

नई दिल्ली, 20 नवंबर . ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देश भर में सराही जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिली तारीफ के बाद देश की जनता बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रही है. इस बीच फिल्म में शानदार काम करने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर अपनी खुशी व्यक्त की है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ अभिनेत्री रिद्धि ने कहा, “बहुत खुश हूं, बहुत अच्छा लग रहा है कि इस मूवी को सब लोग पसंद कर रहे हैं और काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं.”

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ फिल्म देखने पहुंची अभिनेत्री ने कहा, “खास तौर से हमारे जो मंत्री हैं, वह इस मूवी को देखने आए हैं. सच कहूं तो अगर उनको यह फिल्म पसंद आ रही है तो इसका मतलब है कि हमारा काम और रिसर्च सही है, जिसके आधार पर हमने यह मूवी बनाई है.”

खुशी जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है और खुशी है कि इतने सारे लोग मूवी देखने आए हैं. अच्छा महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री जी ने भी तारीफ की थी. यह हमारे लिए रिवॉर्ड है, कॉम्प्लीमेंट है. एक फिल्म को इतना प्यार मिलना बहुत बड़ी बात है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा रिवॉर्ड है. कांग्रेस पार्टी इसे एजेंडा कह रही है. आप फिल्म देखिए आपको सब समझ में आ जाएगा.”

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखा. केंद्रीय मंत्री के साथ फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सराहना के बाद फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. हरदीप सिंह पुरी और रिद्धि के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नजर आईं.

विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म अब तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दी गई है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म है. यह घटना 27 फरवरी 2002 की है. इसमें ट्रेन में लगी आग में झुलसने 59 लोगों की मौत हो गई थी.

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. तीनों ही पत्रकार की भूमिका में हैं. बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर. कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

एमटी/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now