रांची, 3 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करेंगे. साथ ही वह राज्य में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
इसके लिए केंद्रीय मंत्री शाह शनिवार की रात में ही झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए “संकल्प पत्र” जारी करेंगे. इसके बाद वह दिन में घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे.”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इसी दिन पीएम राज्य में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. इस बैठक के जरिए वह राज्य में चुनाव से पहले आम लोगों से संवाद करेंगे.
भाजपा नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली रैलियों और गृह मंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी के घोषणापत्र के मुख्य 25 बिंदु और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 सूत्री दस्तावेज जारी कर सकते हैं.
भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमित शाह पार्टी का “संकल्प पत्र” जारी करेंगे.
साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह झारखंड में भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने राज्य में “डबल इंजन” सरकार का आह्वान किया और दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस सरकार के तहत “विकास कार्य ठप हो गया है”.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बिजनौर: शख्स ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की हत्या की, खुद ने भी खाया जहर
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने की टीम में वापसी
आ गया जिओ का सबसे बेहतरीन और लल्लनटॉप रिचार्ज प्लान, मात्र ₹190 में मिलेगा सब कुछ – Jio New Recharge Plan Unlimited
कनाडा की सबसे बड़ी ड्रग लैब का भंडाफोड़, भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार
Team India के खिलाड़ियों से काफी नाराज हैं कोच गौतम गंभीर, मैच के तीसरे दिन सभी को दिया ज्ञान