बीजिंग, 17 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 16 नवंबर को आयोजित एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन में घोषणा की कि चीन वर्ष 2026 में एपेक का मेजबान बनेगा. चीन विभिन्न पक्षों के साथ एशिया-प्रशांत सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंच सके.
इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि एपेक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग व्यवस्था है. चीन ने एशिया-प्रशांत सहयोग बढ़ाने के दृष्टिकोण से वर्ष 2026 में एपेक सम्मेलन का आयोजन करने का आवेदन दिया. एपेक के सदस्यों ने चीन के आवेदन का स्वागत किया और वर्तमान एपेक नेताओं के सम्मेलन में इसकी मंजूरी दी गई.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा एशिया-प्रशांत सहयोग पर ध्यान देता है. चीन ने वर्ष 2001 और 2014 में एपेक सम्मेलन का आयोजन किया था. वर्ष 2026 में चीन तीसरी बार एपेक का मेजबान बनेगा. चीन सम्मेलन के आयोजन से जुड़े मामलों पर विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क और सहयोग मजबूत करना चाहता है. इसके साथ चीन वर्ष 2040 पुत्रजया विजन का कार्यान्वयन करने, एशिया-प्रशांत साझे भाग्य वाले समुदाय और एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण करने और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की उपलब्धियां बढ़ाने में विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग करना चाहता है, ताकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र, यहां तक कि पूरी दुनिया की आर्थिक वृद्धि में नई उम्मीद जग सके.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
प्रतापगढ़ चाय बागान में वीर बिरसा मुंडा जनजति शिक्षण तथा संस्कार केंद्र का शुभारंभ
सपा दलित, पिछड़ा और आदिवासी का आरक्षण छीनना चाहती है : धर्मपाल सिंह
उपचुनाव में एनडीए का पलड़ा भारी : रामाशीष राय
हिसार : लापता महिला का मिला शव, परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका
हरियाणा के खिलाड़ियाें ने बढ़ाया हमेशा तिरंगे का मान : नायब सैनी