Top News
Next Story
NewsPoint

पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल

Send Push

जमुई, 14 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे.

जनसभा को लेकर केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे, भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.

इसी क्रम में राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में आने का आमंत्रण दिया.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर हम लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मैं क्षेत्र की जनता से भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील करता हूं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ पूरे बिहारवासियों में उत्साह का माहौल है. मेरा मानना है कि यह कार्यक्रम सफल रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण भी करेंगे. इस दौरान वह आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

वह प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे. वह आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे.

एकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now