Top News
Next Story
NewsPoint

मुंबई की एक लॉ फर्म को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Send Push

मुंबई, 15 नवंबर . मुंबई की एक लॉ फर्म को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल के जरिए जेएसए लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और जेएसए ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

यह ई-मेल फरजान अहमद के नाम से आया है.

ई-मेल में स्पष्ट कहा गया है कि जेएफए फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है. ईमेल आते ही दफ्तर के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया.

धमकी की सूचना मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोग खौफजदा हो गए थे. धमकी देने वाले शख्स ने सीआईएसएफ कर्मचारी को फोन कर कहा था कि एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है. इसके बाद जांच में सामने आया कि मोहम्मद नाम का व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की योजना बना रहा था.

लगभग एक साल से देश के कई राज्यों में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि जांच के बाद सभी फर्जी पाई जाती हैं. 27 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक धमकी दी गई थी. कहा गया था कि अगर विमान उड़ा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. जांच में यह धमकी भी झूठी पाई गई थी.

एसएचके/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now