मुंबई, 15 नवंबर . मुंबई की एक लॉ फर्म को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल के जरिए जेएसए लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और जेएसए ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
यह ई-मेल फरजान अहमद के नाम से आया है.
ई-मेल में स्पष्ट कहा गया है कि जेएफए फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है. ईमेल आते ही दफ्तर के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया.
धमकी की सूचना मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोग खौफजदा हो गए थे. धमकी देने वाले शख्स ने सीआईएसएफ कर्मचारी को फोन कर कहा था कि एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है. इसके बाद जांच में सामने आया कि मोहम्मद नाम का व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की योजना बना रहा था.
लगभग एक साल से देश के कई राज्यों में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि जांच के बाद सभी फर्जी पाई जाती हैं. 27 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक धमकी दी गई थी. कहा गया था कि अगर विमान उड़ा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. जांच में यह धमकी भी झूठी पाई गई थी.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
रणजी ट्रॉफी: अंशुल कंबोज का ऐतिहासिक प्रदर्शन, एक पारी में झटके सभी 10 विकेट
तानाशाह Kim Jong ने अब दे दिया है आत्मघाती हमला करने वाले ड्रोन के उत्पादन का आदेश, बढ़ गई है कई देशों की चिंता
'एहसान के तौर पर मुझे सेक्स ऑफ़र किया गया क्योंकि मैं एक विकलांग हूं'
दो पत्ती फिल्म में हुड्डा गौत्र की छवि बिगाड़ी, समाज के लाेग ने राेक की मांग उठाई
पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाश घायल, गिरफ्तार