दानापुर, 2 नवंबर . बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. इन ट्रेनों के यात्रियों ने दानापुर पहुंचने पर साफ-सफाई और सटीक टाइमिंग को लेकर खुशी जाहिर की है.
छठ पूजा को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन विभिन्न जिलों के लिए किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी हो रही है.
बेंगलुरु से विशेष ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरने वाली लीला कुमारी ने बताया हम बिहार शरीफ जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेन से आए हैं. ट्रेन में व्यवस्था बहुत अच्छी थी, साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था और पानी की समुचित व्यवस्था भी थी. ट्रेन सही समय पर चल रही थी, जिससे हम समय पर घर पहुंच गए.
चांदनी कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ट्रेन समय पर चल रही है, खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी थी और साफ-सफाई भी बहुत बेहतर थी. हम समय पर घर पहुंच गए.
अहमदाबाद से आए यात्री साहिल ने भी ट्रेन की सुविधाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम अररिया जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेन से आए हैं. साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था थी और पानी भी उपलब्ध था. हमारी ट्रेन समय से 5 मिनट पहले ही दानापुर स्टेशन पर पहुंच गई, जिससे हम काफी खुश हैं.
हालांकि, कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि ट्रेन कभी-कभी थोड़ी लेट हो रही थी. बैंगलोर से दानापुर पहुंचे सराज खान ने कहा कि ट्रेन में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी थी, लेकिन ट्रेन थोड़ी लेट रही.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
उपचुनाव में पार्टीबंदी की रंजिश में पिता-पुत्र समेत चार पर फायरिंग का केस दर्ज
संप्रेक्षण गृह के शौचालय का रोशनदान तोड़कर बिजनौर के तीन किशोर फरार, केस दर्ज
पत्रकारों को बंधक बनाकर तालिबानी सजा देने का एक आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने पुलिस ऑफिसर्स मेस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं
राजगढ़ःपहले बीमारु राज्य की श्रेणी में था प्रदेश,अब विकसित राज्यों में प्रथम