Top News
Next Story
NewsPoint

पटना : ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लघंन, 5,591 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Send Push

पटना, 16 नवंबर . पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लघंन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.

लगातार नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शनिवार को इसे लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस एसपी अपराजित लोहान ने से बातचीत की.

उन्होंने बताया कि बीते छह माह में देखा गया है कि पांच हजार से ज्यादा लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर रहे थे. ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले 6 महीनों में बार बार नियमों की अवहेलना करने के मामले में 5,591 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

एसपी ने बताया कि यह ऐसे लोग हैं, जिनके खिलाफ बीते छह महीने में 5 बार चालान हुए. इसमें ज्यादातर बिना हेल्मट को लेकर चालान हैं. हमने उनके लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ कार्यालय को सूचित किया है. आगे की जो भी कार्रवाई होगी वह डीटीओ कार्यालय से होगी.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का एकमात्र मकसद यह है कि लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हैं. यह कार्रवाई इसलिए है ताकि वह समझें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

एसपी के अनुसार, पिछले 6 महीने में 133 ऐसे लोग हैं जिन पर 20 से ज्यादा चालान हुए हैं. इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है. इन लोगों को देखकर लगता है कि वो लाइसेंस के लायक नहीं हैं. इसी बात के मद्देनजर हमने यह कार्रवाई की है.

डीकेएम/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now