Top News
Next Story
NewsPoint

नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए विंड और सोलर एनर्जी की आपूर्ति करेगी टाटा पावर

Send Push

नई दिल्ली, 7 नवंबर . टाटा पावर ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत कंपनी सोलर और विंड एनर्जी की आपूर्ति के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर जरूरी स्मार्ट एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी.

इस एग्रीमेंट के तहत टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड 10.8 मेगावाट एनर्जी एनआईए को आपूर्ति करेगी.

टाटा पावर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ड्राई यूटिलिटीज को विकसित करेगी. इसमें जरूरी इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और 25 वर्षों तक संचालन एवं ऑपरेशन शामिल है, जिससे एयरपोर्ट की स्मार्ट एनर्जी जरूरतों को पूरा किया जा सके.

टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) इस साझेदारी में सबसे आगे होगी, संपूर्ण रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो इंटरफेस का प्रबंधन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि एनआईए की स्वच्छ ऊर्जा जरूरतों को एक व्यापक पावर खरीद समझौते (पीपीए) के माध्यम से पूरा किया जाए.

टाटा पावर के एमडी और सीईओ, प्रवीर सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर को रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. जैसे-जैसे राष्ट्र अपने एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है, हम क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करके इस कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं. यह सहयोग नेट जीरो एयरपोर्ट्स के विकास का समर्थन और लाखों भारतीयों को सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे देश हरित भविष्य की ओर तेजी से बढ़ेगा.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, “टाटा पावर के साथ साझेदारी हमारी सस्टेनेबिलिटी यात्रा में एक बड़ा कदम है. रिन्यूएबल से हमारी आधे से अधिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करके, हम अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहे हैं. यह समझौता नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पर्यावरण के प्रति जागरूक एयरपोर्ट परिचालन में अग्रणी बनाने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है.”

एबीएस/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now