पटना,18 नवंबर . बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्म युद्ध वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी .
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा है कि भारत में अराजकता फैलाने वाले तमाम लोग जो कांग्रेस से जुड़े हैं, आज मल्लिकार्जुन खड़गे उनके अध्यक्ष हैं. जो कहीं न कहींं, भारत को कमजोर करता है. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को यह कहीं न कहीं कलंकित करने वाले लोग हैं. संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के द्वारा इस तरह के बयान शोभा नहीं देता है. उनके पास अनुभव काफी ज्यादा है. लेकिन राहुल गांधी को खुश करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. इस बयान से वह अपनी बेबसी और लाचारी दिखा रहे हैं. ऐसे लोग न देश के हित में और न ही समाज के हित में हैं.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताया है. इस पर जब बिहार के डिप्टी सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि केजरीवाल तो दिल्ली में आम आदमी की तरह रहने के लिए आए थे. बेटे की कसम भी खाई थी. सवाल यह है कि फिर करोड़ों रुपये लगाकर महल क्यों बनाया. जनता की कमाई को केजरीवाल ने लूटने का काम किया है. भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल जेल गए. इनके एक मंत्री नहीं, कई मंत्री जेल गए. केजरीवाल को अपनी कथनी करनी में फर्क करना होगा. इतने पढ़े लोग भी भ्रष्ट मानसिकता को अपनाते हैं. जनता भी अच्छे तरीके से समझ चुकी है कि जो अपने गुरु को धोखा दे सकते हैं. उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. धर्म युद्ध नहीं, यह धर्म भूल चुके हैं सिर्फ युद्ध की तैयारी में लगे हैं.
बता दें कि एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली का आगामी विधानसभा चुनाव धर्मयुद्ध है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
कुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के बसावट की प्रकिया शुरू, अखाड़ों की उपस्थिति से कुंभ क्षेत्र में बढ़ी रौनक
रियो जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया भाग, स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का जताया आभार
बंगाल में भाजपा अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी : सुकांत मजूमदार
देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता को करना होगा ठीक : तारिक अनवर
19 नवम्बर को इन राशियों के निजी संबंधों मे आ सकती है खटास