मुंबई, 3 नवंबर . देशभर में आज ‘भैया दूज’ का पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच, ‘महाराष्ट्र भूषण’ और मशहूर सिंगर आशा भोसले ने रविवार को ‘भैया दूज’ के पर्व पर भाजपा नेता आशीष शेलार को आशीर्वाद दिया.
मुंबई के भाजपा अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार हर साल रक्षाबंधन और ‘भैया दूज’ के पर्व पर आशा भोसले से राखी बंधवाते और आशीर्वाद लेते हैं. इसी के मद्देनजर वह ‘भैया दूज’ के अवसर पर आशा भोसले से मिलने पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेता ने उनके साथ ‘भैया दूज’ का पर्व मनाया और उनका आशीर्वाद भी लिया.
विधायक अशीष शेलार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह आशा भोसले से आशीर्वाद लेते और तिलक कराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा नेता ने अपनी बहन को एक अनोखा तोहफा भी दिया है. उन्होंने दीपावली से पहले बांद्रा पश्चिम रिक्लेमेशन में आशा भोसले के नाम से ‘आशा सरगम सागर’ नामक एक खूबसूरत गार्डन बनाया है, जिसमें सिंगर आशा की खूबसूरत तस्वीरें लगाई गई हैं.
साथ ही इस गार्डन में रोजाना आने वाले लोगों को आशा भोसले के मराठी-हिंदी गाने सुनने की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. चुनाव की घोषणा से पहले आशा ने इस गार्डन का उद्घाटन किया था.
बता दें कि ‘भैया दूज’ का यह पर्व भाई और बहन के बीच के प्रेम और रिश्ते को मजबूत करता है. भैया दूज त्योहार में बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं. यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते के लिए काफी अहम है. हिंदू धर्म के लोगों में भैया दूज मनाने की अलग-अलग परंपरा है.
–
एफएम/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत
समस्तीपुर : छठ को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर विशेष तैयारी
चीनी महिला आइस हॉकी टीम ने 4-0 से दक्षिण कोरिया को हराया
एमिली अटैक ने बताया कैसे एलिस्टेयर गार्नर के रूप में मिला उन्हें सच्चा साथी
बदायूं: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भीषण हादसे में बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर