Top News
Next Story
NewsPoint

राहुल गांधी को संविधान की पूरी जानकारी नहीं है : अर्जुन राम मेघवाल

Send Push

बीकानेर, 15 नवंबर . केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान की पुस्तक लहराए जाने पर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने लोकसभा में संविधान लहराया था. लेकिन, जब हमारे यहां से पूछा गया कि इसके कितने चैप्टर हैं, तो वह बता नहीं पाए. बहुत जोर से पूछा गया, ‘चैप्टर बताओ’, तो जवाब नहीं आया. फिर पूछा गया, ‘क्या आप अनुच्छेद बता सकते हो?’, तो वह भी नहीं बता पाए, ऐसे में साफ पता चल गया कि राहुल गांधी को भी संविधान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. अब आप बताइए, क्या राहुल गांधी संविधान का सम्मान करते हैं?”

उन्होंने आगे नरेश मीणा प्रकरण को लेकर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “ क्या नरेश मीणा संविधान का सम्मान कर रहे थे? देखिए, एक एसडीएम को थप्पड़ मारा गया और इस थप्पड़ के बावजूद कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, जबकि यह घटना दुखद और निंदनीय है. लेकिन, अपराधी कोई भी हो, वह छूटेगा नहीं. सजा तो उसे मिलेगी ही. अशोक गहलोत ने भी इस बारे में कहा था. लेकिन, किसके समर्थन में कहा था, यह भी सबको पता है.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी समय-समय पर देश का अपमान करते रहते हैं. अब आप देखिए, बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी. हम सब उनका सम्मान करते हैं, उनका नाम हम आदर से लेते हैं. और क्यों न लें? उन्होंने राजस्व प्रणाली को सुधारने के लिए बहुत अच्छा काम किया था. जब राजा नहीं थे, तब भी उन्होंने राजस्व के सिस्टम को इतना मजबूत और बेहतर बनाया.”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी कई बड़ी हस्तियां इस देश में हैं, जिन्होंने इसे समृद्ध किया है, तो हमें देश का अपमान नहीं करना चाहिए. अगर हमारी आलोचना करनी है, तो करो. हमारी सरकार की आलोचना करनी है, तो करो, लेकिन देश का अपमान नहीं करो.”

एसएचके/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now