मोतिहारी, 14 नवंबर . अगर आप अपने बेटे या बेटियों की शादी करने जा रहे हैं और आपको असामाजिक तत्वों या किसी तरह के उपद्रव होने की आशंका है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए पुलिस अब आपको सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.
यह पहल बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने शुरू की है, जहां पुलिस ने शादी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था की है. लेकिन इसके लिए आपको पुलिस की कुछ शर्तों को मानना है.
पूर्वी चंपारण पुलिस ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक आवेदन फॉर्मेट भी जारी किया है. इसे भरकर संबंधित थाना में जमा करना होगा और पुलिस फिर सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.
इन शर्तों में हर्ष फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा, समारोह में मद्यनिषेध कानून और नशा विरोधी कानून का पालन किया जाएगा, और समारोह में अश्लील संगीत या अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. आवेदक को इन शर्तों का पालन करना होगा, तभी पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी.
मोतिहारी पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्वी चंपारण आम जनता को सूचित किया जाता है, शादी-विवाह में पुलिस सुरक्षा से संबंधित थाने में आवेदन दें. आवेदन की प्रति हेल्पलाइन नंबर- 9470248818 पर भी भेजे. संबंधित थाना के द्वारा तय तिथि को आवश्यक सुरक्षा संबंधी कारवाई की जाएगी.” इसके साथ हैशटैग दिया है ‘हैं तैयार हम’.
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस पहल से न केवल शादी विवाह समारोह में नशा पर रोक लगेगी बल्कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आमतौर पर शादी विवाह समारोह में असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लग सकेगी.
–
एमएनपी/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहु और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात… Rajasthan Khabar
Aaj Ka Panchang, 15 November 2024 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश