Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस को अपने वादों की बजाय 'समोसा कांड' की चिंता, हिमाचल सरकार पर तरुण चुघ का कटाक्ष

Send Push

नई दिल्ली, 8 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने हिमाचल सरकार में ‘समोसा कांड’ और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर पारित प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

भाजपा नेता ने हिमाचल सरकार में ‘समोसा कांड’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी की “खटाखट आर्थिक नीतियां” आज कांग्रेस शासित सभी सरकारों के लिए फांसी का फंदा बन गई हैं. गलत आर्थिक नीतियों के कारण सभी सरकारें दिवालियापन की स्थिति में पहुंच गई हैं, चाहे कर्नाटक हो या फिर तेलंगाना.

उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जनता को किए वादों को पूरा करने की बजाय भाजपा शासन के दौरान लोगों को दी गई सहूलियत भी वापस ले रही है. कांग्रेस की सरकार इस कदर दिवालियापन में पहुंच चुकी है कि उनके लिए जनता के हित से ज्यादा मुख्यमंत्री के समोसे पर जांच महत्वपूर्ण हो गया है. मुख्यमंत्री के समोसे को किसने खाया, इसकी चिंता में पुलिस विभाग लगी हुई है. यह मुख्यमंत्री समोसा कांड स्पष्ट करता है कि कांग्रेस पार्टी नीति विहीन बिना एजेंडे के समय पास करने वाली सरकार के रूप में खड़ी हुई है. इनकी खटाखट नीतियों के कारण सरकार फेल हो चुकी है. सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं. इनकी सरकार में नई स्कीम नहीं लाई जा रही है. उल्टा पुरानी योजनाएं बंद की जा रही हैं.”

समोसा कांड पर जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “मामला कुछ और है और आप लोग समोसे वाली खबर चला रहे हैं.”

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को दोबारा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “देश की दो सर्वोच्च विधायी संस्थाएं लोकसभा और राज्यसभा ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे वैध ठहराया है. अब उसके बाद एक केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए प्रस्ताव ला रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण, अवैध और असंवैधानिक है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जानबूझकर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इस पर कांग्रेस का स्टैंड क्या है. देश यह जानना चाहता है क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस लाने के प्रस्ताव पर उनके साथ है या विरोध में है. भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी.”

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को हुई आतंकवादी घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि यह एक कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है. यह सिर्फ निर्दोष लोगों पर हमला नहीं है, बल्कि मानवता पर सीधा हमला है. हम आतंकवाद के ऐसे कृत्यों का दृढ़ता से सामना करेंगे और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हर आतंकवादी साजिश को कुचल देंगे. नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वचनबद्धता है. जिनके हाथों में हथियार हैं, जो लोगों की हत्याएं कर रहे हैं, उन्हें जल्दी ही कब्र में पहुंचाया जाएगा. इसके भारी परिणाम आतंकवादियों को भुगतने पड़ेंगे.

एक सवाल के जवाब में तरुण चुघ ने कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी “विचारहीन, नीतिहीन, विवेकहीन राहुल गांधी के नेतृत्व में एक डूबता जहाज” है. उन्हें पार्टी और “इंडी गठबंधन” के नेता गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “गांधी परिवार ने सत्ता की लालसा में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अपने एजेंडे, झंडे को मुस्लिम लीग और जमात-ए-इस्लामी के कार्यालय में गिरवी रख दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.”

डीकेएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now