नई दिल्ली, 2 नवंबर . टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह 6 नवंबर से बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले बंगाल के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे, लेकिन वह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने से चूक गए हैं.
अनुस्टुप मजूमदार की अगुवाई में शनिवार को घोषित टीम में शमी का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के लिए बंगाल की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन शमी के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 13 नवंबर से शुरू होने वाले मैच में हिस्सा लेने की पूरी संभावना है.
कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला के नेतृत्व में बंगाल तीन रणजी ट्रॉफी मैचों के बाद पांच अंकों के साथ एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर है.
सूत्रों ने को बताया, “शमी कर्नाटक के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे और उम्मीद है कि वह मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेंगे. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, उनको लेकर मैनेजमेंट किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता. ऐसी भी खबरें हैं कि शमी अपनी गति और सहजता के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं.”
शमी, जिन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं, ने 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट से हार के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर के सामने भारतीय टीम के नेट अभ्यास में गेंदबाजी की थी.
अगले ही दिन शमी ने गुरुग्राम में एक प्रमोशनल इवेंट में कहा कि वह 100 प्रतिशत फिट हो चुके हैं और उन्होंने कुछ घरेलू मैच खेलने में गहरी दिलचस्पी दिखाई.
शमी ने आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जो 2023 वनडे विश्व कप फाइनल था. उस टूर्नामेंट में, भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने के बावजूद, शमी ने 10.70 की औसत से 24 विकेट लिए और विकेट लेने के मामले में प्रतियोगिता में अग्रणी गेंदबाज रहे.
कर्नाटक के खिलाफ बंगाल की टीम इस प्रकार है: अनुस्टुप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सी.आर. घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक.
–
एएमजे/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बेलागंज विधानसभा सीट उपचुनाव : यहां है त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसके क्या हैं दावे
'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव
महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : एआईएमपीबी
IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
इस्कॉन मंदिर : क्विंटलों सूजी के हलवे से बना गिरिराज, देशी-विदेशी भक्तों ने की पूजा