नई दिल्ली, 2 नवंबर . मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पहुंचे.
रोहित बल की शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार आज पूरे विधि-विधान के साथ नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे. इसके साथ ही रोहित बल के दोस्त और उनके रिश्तेदार भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
भारतीय फैशन डिजाइनर की मौत की खबर से बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. रोहित बल के कलेक्शन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में पसंद किए जाते थे. उनकी मौत पर कई मशहूर हस्तियों ने दुख जताया.
रोहित बल 63 साल के थे और पिछले कई साल से दिल से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे. साल 2010 में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बल का सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
भारत में फैशन सेंस को निखारने और संवारने का श्रेय बल को जाता है. खास कर मेन्स वेयर में वह एक क्रांति लेकर आए. रोहित का परिवार लंबे समय से दिल्ली में ही रह रहा था. हाल ही में बल ने अपने कलेक्शन ‘कायनात’ से फैशन जगत में धूम मचा दी थी.
उनके टैलेंट का लोहा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी मानता था. भारतीय संस्कृति को करीने से सहेजने और उसमें शालीनता का पुट बनाए रखने में माहिर थे बल. यही वजह है कि 1996 में टाइम पत्रिका ने उन्हें भारत का ‘मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी’ बताया था.
रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतर्राष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में ‘डिजाइनर ऑफ द ईयर’ चुना गया था. बल खुद ही कहते थे : “मैं हमेशा वही करता रहा जो मैं हूं और कभी भी वो नहीं किया जो बाकी लोग कर रहे थे. मेरे पास एक बहुत ही मजबूत और फोकस्ड डिजाइन फिलॉसफी है. और मैं उसको फॉलो करता हूं.”
–
एमकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Rashifal : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा किसी का प्यार
Gujrati girl New sexy video: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो आया सामने, देखकर मदहोश हुए फैंस
'लिस्ट में रहता तो अच्छा लगता', वेंकटेश अय्यर का KKR में रिटेन ना होने पर छलका दर्द
राजस्थान के भीलवाड़ा में गजब कांड! साफ सफाई के चक्कर में कचरा गाड़ी में फेंका लाखों का सोना, फिर...
प्रेम प्रसंग में कुलदीप की हुई थी हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार