Top News
Next Story
NewsPoint

दिल्ली प्रीमियर लीग : वाटिका और सीआईएसएफ की जीत

Send Push

नई दिल्ली, 15 नवंबर . लंबे अंतराल के बाद पटरी पर लौटी डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर वाटिका एफसी ने भारतीय वायुसेना को 5-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए. हाफ टाइम तक विजेता टीम ने अनमोल और आदिथ रघुनाथन के गोलों से दो गोल की बढ़त बनाई. तत्पश्चात अभिषेक बॉक्सला, सात्विक शर्मा और आर्यन कुमार ने गोल जमाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया.

दिन के दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच संतोष के बेहतरीन खेल की मदद से सीआईएसएफ ने हिंदुस्तान एफसी को 2-0 से पराजित किया. सीआईएसएफ के लिए संतोष और होकीप ने गोल बनाए.

वाटिका की जीत का आकर्षण गुड़गांव के श्रीराम स्कूल का 16 वर्षीय छात्र आदिथ रहा, जिसने एक बेहतरीन गोल जमाने के अलावा तीन गोलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसे प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया.

सीआईएसएफ और हिंदुस्तान के मध्य खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन आखिरी दस मिनट में सीआईएसएफ ने रफ़्तार पकड़ी और दनादन दो गोल जमा कर पूरे अंक झटक लिए. होकीप थैंगमिंलीन और संतोष कुमार ने गोल जमाए.

भारतीय वायुसेना की बड़ी हार का बड़ा कारण उसकी दूसरे दर्जे की टीम रही. वायुसेना के ज्यादातर प्रमुख खिलाडी छुट्टी पर हैं. उनकी गैर मौजूदगी से वाटिका का काम आसान हो गया.

कल खेले जाने वाले मैचों में तरुण संघ को रॉयल रेंजर्स से 12 बजे और नेशनल यूनाइटेड को यूनाइटेड भारत से तीन बजे खेलना है.

आरआर/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now