Top News
Next Story
NewsPoint

योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने दी 'बाल दिवस' की शुभकामनाएं

Send Push

नई दिल्ली, 14 नवंबर . देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू की आज 135वीं जयंती है. पंडित नेहरू का बच्चों से लगाव के कारण प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई राज्यों के सीएम देशवासियों बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बच्चों को विकसित और आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया. उन्होंने लिखा, ‘सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बच्चे राष्ट्र के भविष्य और ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर’ भारत के आधार हैं.’

सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘आइए, बच्चों को आगे बढ़ाने, उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए एक सुरक्षित, सहयोगी और अनुकूल वातावरण का सृजन करें. यह एक सामाजिक और राष्ट्रीय कार्य भी है.’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! हमारी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है. हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार लाकर, बच्चों को बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य देने के लिए संकल्पबद्ध हैं.’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत के भविष्य हमारे बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं…शिक्षा ही देश की प्रगति का आधार है. शिक्षा के जरिए असमानता और गरीबी की जंजीरों को तोड़ते हुए ही समर्थ और विकसित भारत की नींव रखी जा सकती है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इसी इरादे के साथ पिछले 10 सालों के हमने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को अच्छे भविष्य के सपने देखने और उसे पूरा करने का अवसर दिया है. ताकि ये नन्हें बच्चे अपनी मेहनत, प्रतिभा और देशभक्ति के जुनून के साथ भारत को दुनिया का नंबर.1 देश बना सकें.’

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बच्चे ‘विकसित’ भारत के आधार स्तंभ है. प्यारे बच्चों एवं समस्त प्रदेशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उनके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर सादर नमन.’

एससीएच/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now