Top News
Next Story
NewsPoint

नोएडा : थप्पड़ का बदला लेने के लिए की थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 8 नवंबर . नोएडा में पैसे के लेनदेन के विवाद और थप्पड़ का बदला लेने के लिए कुछ युवकों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में एक और युवक घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. वे घटना के बाद से फरार चल रहे थे.

पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि आरोपी पारूल, अमित पासवान और अकरम ने 6 नवंबर की रात 21 वर्षीय आशु के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया था और बीच-बचाव में आए उसके दोस्त को भी घायल कर द‍िया था. इस घटना में आशु की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी थी और आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

इस मामले में पुलिस ने 8 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वांछित पारूल, अमित पासवान और अकरम को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल 3 चाकू बरामद किए गए हैं. पुलिस को मामले में एक और आरोपी की तलाश है.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उनका पैसे के लेन-देन को लेकर दीपावली से ती दिन पूर्व आशु से झगड़ा हो गया था, इसमें आशु ने पारुल काे थप्पड़ मार दिया था. उस दौरान आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया था.

इसके बाद 6 नवंबर को घटना के मुख्य आरोपी पारुल ने बदला लेने की नियत से अपने साथियों अमित पासवान, अकरम और सचिन नागर के साथ मिलकर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास आशु पर चाकुओं से हमला कर दिया था.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now