नई दिल्ली, 16 नवंबर . केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नई दिल्ली के इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिनके पास पंजाब की जिम्मेदारी है, वह दिल्ली पहुंचे होते हैं और दिल्ली की जिम्मेदारी जिनके पास है वह पंजाब आते-जाते रहते हैं. आप सरकार ने दस साल के शासनकाल में दिल्ली में विकास का कोई बड़ा काम नहीं किया है. यह सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को पूरी तरह पंगु बनाने का काम किया है. आज पंजाब के लोगों को अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं लेकिन, दिल्ली में वह बतौर सीएम रोजगार के मुद्दे पर असफल रहे.
वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज, फुट ओवरब्रिज की आधारशिला केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रखी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं और जनता से जुड़े इस विकास के प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद देती हूं. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है और भारत की गरिमा वैश्विक पटल पर बढ़ी है.
–
एकेएस/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
आपको मिलेंगे रोजाना ₹500! सरकार दे रही है मुफ्त ट्रेनिंग, जानिए कैसे
भरपूर डिविडेंड देने वाले ये तीन पीएसयू स्टॉक अगले सप्ताह एक्स डेट होने वाले हैं, रिकॉर्ड डेट देखें
कांग्रेस धर्म के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है : मदन राठौड़
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला करना निदंनीय:-मदन राठौड़
झारखंड में बन रही है एनडीए की सरकार, हेमंत सोरेन की विदाई तय : दीपक प्रकाश