Top News
Next Story
NewsPoint

मनोज तिवारी ने दी शारदा सिन्हा के परिजनों को सांत्वना, कल्पना पटवारी ने कहा- कभी नहीं भरेगी उनकी जगह

Send Push

नई दिल्ली, 6 नवंबर . अपने लोक गीतों से भारतीय संगीत जगत में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली मशहूर लोक गायिका ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. पीएम मोदी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. देश के कई नेताओं और हस्तियों ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी एम्स पहुंच दिवंगत गायिका के परिजनों को सांत्वना दी है.

शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थीं. मनोज तिवारी ने एम्स पहुंचकर गायिका के पार्थिव शरीर को नमन किया. उन्होंने शारदा सिन्हा के बेटे और अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर उनको दुख की घड़ी में सांत्वना दी.

मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के साथ वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा, “छठी मैया और भक्ति संगीत के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश- दुनिया में पहुंचाने वाली बड़ी बहन शारदा दीदी जी के अंतिम दर्शन आज एम्स दिल्ली में किए, दीदी शारदा का निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है.”

मशहूर लोक गायिका कल्पना पटवारी ने भी शारदा सिन्हा के निधन को पूर्वांचल संगीत में एक ऐसी कमी बताया है जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकेगी.

कल्पना पटवारी ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, “व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुलाकात बहुत कम हुई है. लेकिन पूर्वांचल संगीत की बात है तो शारदा सिन्हा का प्रभाव हर पूर्वांचल लोगों पर है. यह पूर्वांचल संगीत की दुनिया में एक ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी. वह छठ के गीत गाने के लिए ही धरती पर आई थीं और अंतिम समय में मानों उनको छठ मैया ही लेकर चली गई हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि उनको पदचिन्हों पर चलें. और भोजपुरी का जो झंडा आपने फहराया है उसको कभी गिरने नहीं देंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में उनकी संतान पर एक ही समय में पिता और माता को खोना बहुत बड़ा दुख है. मेरी छठी मैया से प्रार्थना है कि उनको इस मुश्किल समय में शक्ति प्रदान करे.

एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now