नई दिल्ली, 20 नवंबर .प्लेयर ऑफ़ द मैच सिबिन एस के दमदार खेल से सीआईएसएफ प्रोन्टैक्टर ने दिल्ली एफ सी को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफ सी ने वाटिका फुटबाल क्लब को कांटे की टक्कर में 2-1 से हराया l विजेता टीम के लिए सिनाम माइकल सिंह और ऋतुराज सिंह ने पहले हाफ में गोल जमाए लेकिन पाला बदलने के बाद वाटिका भारी पड़ी और विपुल के पेनल्टी गोल से सम्मानजनक हार पाई l ऋतुराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया l
अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए बराबरी के मुकाबले में सीआईएसएफ का भाग्य ने साथ दिया l हालांकि सीआईएफसी की रक्षापंक्ति ने शानदार खेल दिखाया लेकिन डीएफसी का खलनायक उसका नियमित स्ट्राइकर जी गयरी रहा जिसने गोल ज़माने के चार आसान मौके बर्बाद किए l खासकर, दूसरे हाफ में डीएफसी ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अग्रिम पंक्ति का लचर प्रदर्शन आड़े आया l
आज के परिणाम से सीआईएसएफ ने अंक तालिका में आठ मैच खेल कर 17 अंकों के साथ पहला स्थान बना लिया है l डीएफसी के भी इतने ही मैचों में 15 अंक हैं l सुदेवा ने 16 और वाटिका ने 10 अंक जुटाए हैं.
प्रीमियर लीग में सीआईएसएफ, रॉयल रेंजर्स, डीएफसी, गढ़वाल हीरोस और सुदेवा ख़िताबी दौड़ में आगे हैं.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
अनूपपुर: कोयला खदान में श्रमिक की मौत पर परिजनो का आरोप, कहा-गैस रिसाव से गई जान
डीसी कठुआ ने महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा संचालित कृष्णा मिलेट रेस्तरां का किया उद्घाटन
जन शिकायतों के समाधान के लिए बसोहली में मेगा ब्लॉक दिवस आयोजित
तृणमूल पार्षद के बेटे की गाड़ी से बुजुर्ग महिला घायल, थाने से ही पुलिस ने दे दी जमानत
वीवो से जुड़े मनी लांड्रिंग के आरोपित हरिओम राय को हाई कोर्ट ने दी जमानत