Noneझांसी मेडिकल कॉलेज की सड़कों पर चूना डलवाने पर उपमुख्यमंत्री ने दिए
कार्यवाही के निर्देश
झांसी, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल अग्निकांड के मामले
में निरीक्षण करने करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के लिए अस्पताल
मार्ग में दोनों ओर चूना डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस
पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले
कोई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना डाल रहा रहा था, यह करना बिल्कुल सही नहीं
हैं. मैं जिलाधिकारी को निर्देश देता हूं कि उस व्यक्ति को चिन्हित करें जिसने
चूना डलवाया और कार्रवाई करें.
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड
(एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से
मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को हुई तो वह झांसी
मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए निकल पड़े.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अगवानी की रस्म निभाना नहीं भूला. आपातकाल के
पास डिप्टी सीएम के आने से पहले चूना छिड़कवाया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल
होने लगा. इस घटना को गंभीरता से लिया
उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हमारे पहुंचने से पहले काई व्यक्ति
सड़के के किनारे चूना डाल रहा है जो कि बेहद दुखद है. मैं इसकी निंदा करता हूं
और जिलाअधिकारी से कहता हूं कि उस व्यक्ति को चिन्हित करें जिसने चूना डलवाया.
उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें हम इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे.
ज्ञात हो कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन
चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं
दम घुटने से मौत हो गई. जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे. 45
नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां
मौके पर पहुंच गई.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के
एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है. शुक्रवार देर रात घटना की
सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख
सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में
असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के
परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है.
—- आई ए एन एस
विकेटी
The post first appeared on .
You may also like
BSNL's Affordable Plans: 300 Days Validity, Daily 2GB Data, and More
मजेदार जोक्स: मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में
नयनतारा और धनुष के बीच तनाव, 'रांझणा' स्टार पर भड़की लेडी सुपरस्टार
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बनता जा रहा है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस : अनुप्रिया पटेल
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं देना भाजपा की सोची-समझी राजनीति : प्रमोद तिवारी