नई दिल्ली, 14 नवंबर . दिल्ली में नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ शुरू किए गए छठे ऑपरेशन कवच की सफलता को देखते हुए इसे सभी प्रकार के अपराधियों को पकड़ने के लिए लागू कर दिया गया है.
इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस को अभूतपूर्व सफलता मिली है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, “यह छठा ऑपरेशन कवच था. हमने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. पहले ऑपरेशन कवच को केवल नार्को अपराधियों को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन अब जरूरत के हिसाब से हमने इसे और भी व्यापक रूप से लागू किया. इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले, तो अब हम हर तरह के अपराधियों के खिलाफ एक फोकस्ड अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं, और हम इस टेम्पो को बनाए रखेंगे. इसमें अब तक लगभग दो हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इसमें 143 केस, 14 आर्म्स एक्ट के मामले और अन्य कई केस रजिस्टर हुए हैं. काफी सारी रिकवरी भी हुई है, और जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है. उनकी पूछताछ से हम दूसरे लीड्स पर काम कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “नाबालिग अपराधियों के बारे में हम ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं, और इसलिए हमने उनके बारे में कोई विशेष विश्लेषण भी नहीं किया है. हालांकि, नॉर्थ ईस्ट में भी कई अपराध सामने आए हैं. नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने भी कल (बुधवार को) काफी कार्रवाई की है, और उनके भी आंकड़े हमारे पास आए हैं. लेकिन यह कहना अभी जल्दी होगी कि कौन किससे जुड़ा हुआ है. हमें उन्हें इन्टेरोगेट करके और अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी, ताकि हम सही तरीके से स्थिति को स्पष्ट कर सकें.”
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
प्रधान के बेटे की थी भाभी पर गंदी नज़र, फिर एक दिन मौका देख कर पकड़ लिया…
Dev Deepawali 2024 काशी में देव दीपावाली आज, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और नियम
क्या सीने में जमा कफ से होती है सांस लेने में दिक्कत? ये देसी काढ़ा दिलाएगा राहत
'बंटेंगे तो कटेंगे' का विरोध और अब PM Modi की रैली से अजित पवार की दूरी, महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में सब ठीक?
EU ने Meta पर Facebook को फायदा पहुंचाने के लिए 800 मिलियन यूरो का लगाया जुर्माना