नोएडा, 10 नवंबर . नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार लूटपाट का सामान बरामद हुआ है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10 नवंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वह नहीं रुके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे. इसके बाद स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वही छोड़कर भागने लगे.
इसी दौरान एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान इरफान उर्फ पिन्टू (21) के रूप में हुई है. दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था. जिसको पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चेतन (19) के रूप में हुई है.
घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, 1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. यह बदमाश लूटपाट के मामलों में कई दिनों से वांछित चल रहे थे.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अयोध्याः कार्तिक नवमी पर लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं 14 कोसी परिक्रमा
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने ईवी रैली को दिखाई हरि झंडी
George R.R. Martin's Upcoming Novels in 'A Song of Ice and Fire' Poised to Deepen Jon Snow's Parentage Twist
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
बैंकिंग नियम: आयकर नियमों के अनुसार बचत खाते में नकद जमा और निकासी की सीमा