लखनऊ, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीख बदल गई है. पहले 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान की वजह से तारीख बदलने का फैसला किया है. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग का धन्यवाद किया है.
भाजपा नेता ने सोमवार को से बात करते हुए कहा, “ये उपचुनाव 13 नवंबर को होने थे. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में कार्तिक स्नान के लिए मेला लगता है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां स्नान करते हैं. इसलिए हमने चुनाव आयोग से इन तारीखों को बढ़ाने का आग्रह किया था. सीएम योगी ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों को बढ़ाने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. इसकी वजह से गंगा स्नान पर जाने वाले हिंदू समाज को सुविधा होगी. मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी इसमें विजयी होगी.”
उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन करते हुए कहा, “हम लोग इन चुनावों में बटेंगे नहीं और बड़े मार्जिन से जीत कर आएंगे.”
प्रियंका गांधी के लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने वायनाड से प्रियंका को लड़ाकर इलाके की जनता के साथ धोखा किया है. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जनता प्रियंका को कभी नेता के रूप में स्वीकार नहीं करती है. देश उन्हें पहले ही नकार चुका है. लोकसभा चुनाव में भी उनकी अगुवाई में कांग्रेस की 100 से कम सीटें आई हैं. जनता ने उनको आईना दिखाने का काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार यह देश आगे बढ़ रहा है.”
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भारतीय, चीनी सैनिक दिवाली पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयाँ साझा करते हैं
पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर: महिला टी20 विश्व कप से भारत बाहर | पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, भारत महिला टी-20 विश्वकप से बाहर
जिस शेर को बच्चे की तरह पाला, उसी ने 70 साल के 'लायन मैन' को मार डाला, घात लगाकर किया हमला!
जंग के बीच सामने आ गया दुनिया के सबसे ताकतवर देश के किस्मत का एग्जिट पोल, भविष्यवाणी के बाद चौक गए दुनिया भर के मुल्क
आज का कन्या राशि का राशिफल 5 नवंबर 2024: आपकी मेहनत रंग लाएगी, घर-परिवार में तारीफ मिलेगी