मुंबई, 10 नवंबर . स्वच्छ भारत मिशन को 2 अक्टूबर 2024 को 10 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में देशभर से स्वच्छता से जुड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक कहानी महाराष्ट्र के नालासोपारा की है. यहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई इलाके खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं, जिस पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.
स्थानीय निवासी सुरेन्द्र कुमार पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ करते हुए कहा, “आज हम बहुत अच्छे से रह रहे हैं. पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हम यहां सुकून से रहते हैं. यहां महिलाएं, बच्चे सब लोग शौचालय के लिए बाहर जाते थे, मगर इलाका शौच मुक्त होने से गंदगी भी खत्म हो गई है. क्षेत्र में शौचालय एक बड़ा मुद्दा था, हमारे यहां सबसे अधिक परेशानी शौचालय को लेकर ही थी. पहले क्षेत्र में गंदगी रहती थी, ज्यादा साफ-सफाई भी नहीं थी, मगर शौचालय बनने से सभी खुश हैं और गंदगी भी खत्म हुई है.
स्थानीय शख्स राकेश प्रजापति ने बताया कि हम नालासोपारा में पिछले 20 साल से रह रहे हैं. पहले हम लोग शौचालय के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अभी सुविधा मिलने की वजह से शौचालय बन गया है और हम सभी लोगों को आराम है. अब गंदगी भी नहीं होती है.
स्थानीय महिला संगीता विश्वकर्मा ने कहा कि हम लोगों को पहले बहुत ही तकलीफ थी, हम सभी लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करते थे और उसमें साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं थी, लेकिन जब से केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत हमें शौचालय की सुविधा दिलाई है, तब से हम लोगों को बहुत ही आराम है. हमारे घर में लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्ग हैं, जिन्हें आधी रात में शौचालय जाने में तकलीफ होती थी. लेकिन, अब हमें शौचालय मिल गया है, इसके लिए मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं.
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू की थी. इस मिशन का उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त और स्वच्छ बनाना है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
'हर मुस्लिम आतंकी नहीं.. लेकिन आतंकवाद ही मुसलमान है', BJP विधायक के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल
Khargone News: अकाउंट नंबर बदल कर 17 लाख सरकारी रुपए का गबन, शिकायत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Riyan Parag Birthday: अनन्या पांडे हॉट, सारा अली खान हॉट...जब रियान पराग की हो गई थी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र चुनाव लड़ रहे अपने पति के लिए क्राउडफंडिंग की
हाई-स्पीड ट्रायल के लिए भारत का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2025 में होगा ऑपरेशनल