सूरत, 16 नवंबर . गुजरात के सूरत में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से करोड़ों रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पहली कार्रवाई सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में की गई, जहां क्राइम ब्रांच की एक टीम ने एक किलोग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 97,37,400 रुपये बताई जा रही है. जांच में पता चला है कि आरोपी इस ड्रग्स को कोसांबा से सूरत लाकर सप्लाई करते थे. पुलिस को देखकर दोनों आरोपी बाइक छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गए थे.पुलिस ने इन उनकी धरपकड़ के लिए अतिरिक्त बल की मदद ली. करीब छह घंटे की कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनके खिलाफ कोसंबा थाने में मारपीट, चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्केचिंग के मामलों में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे.
क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने सचिन इलाके में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 554.82 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 55,48,200 रुपये बताई जा रही है. ये आरोपी मुंबई के नालासोपारा से एमडी ड्रग्स लेकर सूरत पहुंचे थे, और इसका वितरण शहर के विभिन्न हिस्सों में करने की योजना बना रहे थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इरफान पठान, मोहम्मद तौसीफ और अशफाक कुरैशी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, इरफान पठान राजस्थान में बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा था और सूरत के वोडाफोन कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था. मोहम्मद तौसीफ मोगलीसरा में मिस्टर कोको नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता था और अशफाक कुरैशी सूरत के भागल इलाके में दुकान चला रहा था.
पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने इस सफल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई शहर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे भूपेंद्र पटेल
कैग ने जवाबदेही, पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका : लोकसभा अध्यक्ष
कई साल बाद 17 नवम्बर को चमक उठेगी इन 3 राशियों की किस्मत
Half Love Half Arranged 2 Review: मजेदार है लव डेटिंग और शादी के ट्रायंगल में उलझी ये कहानी, वीकेंड पर जरूर देखे ये सीरीज
आखिर क्यों इस शख्स ने शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी को बता दिया किन्नर और फिर...