नई दिल्ली, 18 नवंबर . दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण, भाजपा में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत के शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए भाजपा और भाजपा शासित प्रदेशों को जिम्मेदार ठहराया है. जब इस पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से आज दिल्ली की दो करोड़ जनता को जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर होना पड़ा है.
आज जो स्थिति है, उस पर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री आतिशी सिर्फ अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं. दिल्ली की शर्मनाक स्थिति पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. लेकिन वह पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगा रही हैं. पंजाब में पराली दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा जलाई जा रही है. सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं. दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि आप किस तरह लोगों से झूठ बोल रहे हैं. आप सिर्फ अपनी विफलताओं को छिपा रहे हैं.
प्रदूषण पर आप राजनीति कर रहे हैं. मैं आपके कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. 10 साल में दिल्ली सरकार ने कितना प्रतिशत प्रदूषण कम किया, आप दिल्ली की जनता को बताएं. दिल्ली में स्मॉग टावर पर ताला लटका हुआ है. प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला लेकर आए. लेकिन, इसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण तो कम नहीं हुआ, लेकिन, गाड़ियों की संख्या में इजाफा हो गया.
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने भाजपा ज्वाइन की है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि पार्टी बनाते वक्त अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था. भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाई पार्टी आज एक व्यक्ति की पार्टी बन चुकी है. इस पार्टी से लोग ईमानदारी के कारण जुड़े थे. लेकिन आज यह पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ दी. ऐसे कई और लोग हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. कैलाश गहलोत इस पार्टी के फाउंडर मेंबर थे. उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. क्योंकि यह पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और अरविंद केजरीवाल खुद को सच्चा साबित करने में लगे हैं. यह वही केजरीवाल हैं, जिनके बारे में अन्न हजारे ने कहा था कि केजरीवाल ने उनके आंदोलन का फायदा अपनी राजनीति के लिए किया था.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Realme GT 7 Pro to Launch in India with a Smaller Battery Capacity
साइबर ठगों से वापस कराए गए पीड़ित के खाते में एक लाख से अधिक रुपये
48 घंटे के भीतर हुआ महिला की हत्या का खुलासा, सभी हत्यारे हुए गिरफ्तार
रोहिंग्या प्रवासियों को दिल्ली सरकार का संरक्षण देश की सुरक्षा के लिये खतरा: विजेंद्र गुप्ता
जिला उपायुक्त ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण,बर्दाश्त नहीं हाेगी लापरवाही