बीजिंग, 5 नवंबर . चीनी विज्ञान अकादमी के अंतरिक्ष अनुप्रयोग इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र से मिली खबर के अनुसार, चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के 7वीं खेप के अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोग नमूने शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के रिटर्न कैप्सूल के साथ सफलतापूर्वक लौट आए.
बताया गया है कि इस बार अंतरिक्ष से लाए गए कुल 55 प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोग नमूने हैं, जो अंतरिक्ष जीवन विज्ञान, अंतरिक्ष सामग्री विज्ञान, माइक्रोग्रैविटी दहन विज्ञान आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं, जिनका कुल वजन लगभग 34.6 किलोग्राम है, जिनमें जीवन प्रयोग के नमूने पेइचिंग स्थानांतरित किए गए और वैज्ञानिकों को सौंपे गए.
वहीं, सामग्री और दहन प्रयोगात्मक नमूने बाद में शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के रिटर्न कैप्सूल के साथ पेइचिंग पहुंचाए जाएंगे. जीवन प्रयोगात्मक नमूनों में जेब्राफिश पालन माध्यम, अमीनो एसिड, रेडियोप्रतिरोधी सूक्ष्मजीव आदि 24 प्रकार के, और सामग्री प्रयोगात्मक नमूनों में उच्च तापमान दुर्दम्य नाइओबियम मिश्र धातु, मिश्रित चिकनाई सामग्री, ऑप्टिकल फाइबर, ऑप्टिकल फिल्में आदि 30 प्रकार के होते हैं. इन वस्तुओं का बाद में वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा सरकार हिंदुओं और सिखों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कर रही कोशिश : गौरव वल्लभ
अभिनेता कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने वाराणसी में किया मां गंगा की आरती,नौका विहार
राहुल गांधी ने जब किया डायल 181... रायबरेली डीएम से सवाल- ये सुरक्षा है आपकी? मेरा फोन नहीं उठा
चीनी : अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोग नमूने सफलतापूर्वक लौटे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठा आर्टिकल 370 की बहाली का मुद्दा, गोरखा समाज ने जताया विरोध