Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा नहीं खरीद पाएगी आदिवासियों के वोट : सिंघार

Send Push

भोपाल 9 नवंबर . मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव का प्रचार जोर पकड़ गया है. सियासी वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर आदिवासियों के वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए दावा किया क‍ि भाजपा अपने इस प्रयास में सफल नहीं होगी, आदिवासी स्वाभिमानी हैं, उनका वोट बिकेगा नहीं.

श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में हो रहे उपचुनाव में प्रचार पर निकले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में किसानों, जनजातियों सहित अन्य लोगों की समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि किसानों को न तो खाद मिल रहा और न ही पर्याप्त बिजली मिल पा रही है. सहरिया के संग्रहालय पर ताला लगा है, आदिवासियों की विरासत को कमरे में बंद कर दिया गया है.

सिंघार ने भाजपा पर आदिवासियों के वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों का वोट खरीदना चाहती है, मगर आदिवासी स्वाभिमानी हैं, उनका वोट बिकेगा नहीं. उन्होंने दावा किया कि विजयपुर में हमेशा से कांग्रेस मजबूत रही है और इस बार भी जीत दर्ज करेगी. भाजपा तो सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव लड़ रही है.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वर्ष 2020 में भाजपा ने 50 करोड़ का ऑफर देकर मुझे भी खरीदने की कोशिश की थी. साथ में केबिनेट मंत्री का भी ऑफर दिया था. विजयपुर से भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत लालच में आ गए और गद्दारी कर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए.

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस अपनी कुनीतियों को छुपाने के लिए अपने ही पूर्व साथियों को बिकाऊ कहकर अपमानित कर रही है. नेता प्रतिपक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें कब, कैसे, किसने और कहां खरीदने का ऑफर दिया था.

एसएनपी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now