पोर्ट सूडान, 18 नवंबर . सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) ने दावा किया है कि एक भीषण लड़ाई में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के 150 लड़ाके मारे गए. एसएएफ के मुताबिक पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशेर में यह लड़ाई हुई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल फशेर में एसएएफ की 6वीं इन्फैंट्री डिवीजन की कमान ने एक बयान में कहा, “हमारे बल एल फशेर के दक्षिण-पूर्व में लगातार लड़ाई में लगे हुए हैं.”
बयान में कहा गया, “अब तक कई मिलिशिया ठिकानों पर कब्जाी कर लिया गया है, जिसमें दुश्मन के 150 से अधिक हताहत होने का अनुमान है, साथ ही यह भी कहा गया कि एसएएफ यूनिट महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल कर रही है.”
आरएसएफ ने अभी तक संघर्ष पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष में उलझा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार, इस घातक संघर्ष की वजह से 24,850 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 14 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्मियों ने चेतावनी दी है कि सूडान में बढ़ती हिंसा के कारण हजारों लोग खतरे में हैं. यह हिंसा मानवीय संकट को और गंभीर बना रही है.
‘इंटरनेशनल माइग्रेशन ऑर्गेनाइजेशन’ के अनुसार, एक महीने से भी कम समय में, सूडान की राजधानी ‘खार्तूम’ के दक्षिण में अज जजीरा राज्य में 3,43,000 से अधिक सूडान के नागरिक विस्थापित हो गए हैं. ये नागरिक लगातार बढ़ रही लड़ाई और असुरक्षा के बीच मौजूद हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उनमें से अधिकांश पड़ोसी राज्यों ‘गेदारेफ’ और ‘कसाला’ में भाग गए हैं, जहां संयुक्त राष्ट्र और उनसे साझेदार, मेजबान लोगों के साथ मिलकर भोजन, शेल्टर, हेल्थ केयर, मनोवैज्ञानिक सेवाएं, पानी और स्वच्छता समेत इमरजेंसी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.
–आईएनएएस
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
महाकुंभ : संगम की कलकल में दिख रही 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
94 प्रतिशत भारतीय फर्म कम से कम एक काम में करती हैं जेनएआई का इस्तेमाल : रिपोर्ट
Lawrence Bishnoi Gang Demands ₹2 Crore Extortion from YouTuber Saurabh Joshi, Issues Death Threats
हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, राहुल गांधी ने किया ऐलान
नोएडा में फरवरी तक तीन जगहों पर शुरू होगी पजल पार्किंग, जानें क्या है ये नई व्यवस्था?